Type Here to Get Search Results !

थाना प्रभारी श्री भदौरिया को मिला रुस्तमजी पुरस्कार

मध्यप्रदेश पुलिस में भी अच्छे कार्यों का मूल्यांकन किया जाता है और अपने अधिकारी व कर्मचारियों को उनके कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाता है



भोपाल थाना प्रभारी मिसरोद मनीष राज भदौरिया को मिला रुस्तमजी पुरुस्कार


मप्र डी जी पी सुधीर सक्सेना ने प्रदान किया अवार्ड


छिंदवाड़ा में पदस्थापना के दौरान अंधे कत्ल में आरोपियो को पकड़ने में मिली थी सफलता


भोपाल निवासी Ex स्क्वाड्रन लीडर एयरफोर्स राजेश साहू की मिली थी अधजली लाश


सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियो को पकड़ने में मिली थी सफलता


पिपरिया के मटकुली टोल से आरोपी मृतक को कार में ले जाते दिखे थे


थाना निशातपुरा अंतर्गत निवासी निकले थे आरोपी


सभी आरोपियो को हुई है आजीवन कारावास की सजा