Type Here to Get Search Results !

राजस्थान के जयपुर की पुलिस ने देवास जिले से दो कंजरों के साथ तीन अन्य आरोपियों को दो करोड़ रुपये के मोबाइल चोरी में किया गिरफ्तार

 पुलिस की टीम ने करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय की। 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। देवास, इंदौर, उज्जैन, मुंबई से प्राप्त सूचनाओं को एकत्र किया और 1000 से ज्यादा कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया। साइबर टूल्स और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई। इसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ये आरोपी इंदौर निवासी सफान खान और रामभरोसे पटेल, देवास के जतिन हाड़ा और राजेश उर्फ खन्ना और मुंबई निवासी समीर अहमद शेख हैं।कल देवास में जयपुर का जवाहर नगर थाना पुलिस देवास पहुंची थी देवास से करीब 5 कंजरो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड लेकर जयपुर अपने साथ लेकर गई जानकारी देते हुए जयपुर पुलिस ने बताया था कि देवास के 5कंजारों ने जयपुर के जवान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शटर तोड़कर एप्पल कंपनी के करीब 200 मोबाइल चोरी किए थे जिनकी कीमत 2 करोड रुपए थी पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पांच आरोपियों  देवास से  गिरफ्तार भी किया और इंदौर मुंबई सहित देवास से कुछ मोबाइल भी जप्त किए