Type Here to Get Search Results !

देवास शहर के भोपाल चौराहे पर लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय

 वैसे भी देवास जिले की पहचान देवास की माताजी की टेकरी एवम देवास शहर में स्थित बैंक नोट प्रेस के उपक्रम से देवास जाना जाता है इसी बैंक नोट प्रेस में कार्यरत रामेश्वर जलोदिया जोकि देवास बैंक नोट प्रेस के कर्मचारी थे उन्होंने बैंक नोट प्रेस के साथ मां चामुंडा सेवा समिति के नाम से संस्था बनाई और करने  लगे दिनों नवरात्रों में सेवा का कार्य पहले ये संस्था रपट मार्ग के साइड वाले स्थान जैन मंदिर के बगल में अपना स्थान बना कर रख थी


तब देवास की जनता व आने वाले श्रद्धालुओं को यह पता नही था कि देवास टेकरी की माताजी पर व्यवस्था शासकीय देवस्थान प्रबन्ध समिति नवरात्रो में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करती है


देवास जिले में आनेवाले प्रत्येक अधिकारी व बैंक नोट प्रेस में आनेवाले वरिष्ठ अधिकारियों को चामुंडा सेवा समिति की ओर से


51 किलो का हार पहनाकर स्वागत किया जाता था और अपने को सबसे बड़ा देवी भक्त बताकर अधिकारी को सीधे ले जाकर देवीजी के समक्ष पूजा अर्चना करवाकर वाहवाही लूटी जाती थी


कुछ वर्षों पहले जब देवास के पत्रकारों ने चामुंडा सेवा समिति का नवरात्रों में विरोध किया तो चामुंडा सेवा समिति का स्थान देव स्थान प्रबन्ध समिति ने शंख द्वार के पास कर दिया था


कारण यह था कि चामुंडा सेवा समिति वहाँ पर आने वाले श्रद्धालुओं से दान देने की अपील करती थी और सेवा कार्य के साथ दान भी ले रही थी देवास के पत्रकारों को ज्ञात हुआ था कि श्रद्धालुओं के द्वारा कुछ सोने चांदी की रकमो को भी देवीजी को चढ़ाने के लिए दी गई थी इसीलिये इनका विरोध किया गया था


वैसे भी चामुंडा सेवा समिति में पूर्व के कई सदस्यों के द्वारा भी संस्था के एकाधिकार रखने वाले व्यक्ति का विरोध किया गया था तो उन लोगो को समिति ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था लेकिन


हुआ यह कि इसके बाद चामुंडा सेवा समिति ने श्रद्धालुओं से दान लेना बंद कर दिया और डेमेज कंट्रोल करने के लिए कुछ पत्रकारों को सेवा समिति के पांडाल मे 51 किलो के हार से अभिवादन करना प्रारंभ कर दिया


वह व्यक्ति जिसने अपनी पूरी नोकरी में सिर्फ माँ चामुंडा के नाम पर ही पूरी सेलेरी ली हो अच्छा है कि देवास बैंक नोट प्रेस में अब ये सेवा के नाम पर दोहन नही कर पाएंगे


साथ ही अगर वास्तव में अच्छे सेवा कार्य किये गए होते तो बैंक नोट प्रेस कर्मचारी संघ व देवास की जनता इनका सार्वजनिक रूप से अभिनन्दन करती और शहर भर में इनके पोस्टर लगे होते और इनको अपने घर पर सेवानिवृती महोत्सव के साथ दीपावली मिलनसमारोह का पोस्टर  पहले से अपने घर पर टांगने की व दीपावली मिलन कार्यक्रम रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती


अभी पिछले चुनाव में भी चामुंडा सेवा समिति के आयोजन के साथ इन्होंने अपने समाज का कार्यक्रम भी रखा था जिसमें इनके एकाधिकार से कार्यक्रम को करता देख समाज के लोग भी नाराज हो गये थे

साथ ही पिछले सिंहस्थ के दौरान भी एक मामला पंडाल में हुआ था जिस पर बमुश्किल पानी डाल कर ठंडा किया गया वहां से भी बेगैरत होकर निकलना पड़ा था