Type Here to Get Search Results !

झांसी के मेडिकल कॉलेज में ''शो पीस'' बनाकर रखे थे एक्सपायर हो चुके आग बुझाने वाले सिलेंडर

 झांसी के मेडिकल कॉलेज में ''शो पीस'' बनाकर रखे थे एक्सपायर हो चुके आग बुझाने वाले सिलेंडर



यूपी के झांसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में आग लगने से झुलसने और दम घुटने से हुई 10 नवजात बच्चों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस अस्पताल में जो आग बुझाने के सिलेंडर रखे थे वह सभी बहुत समय पहले ही एक्सपायर हो चुके थे और उन्हें सिर्फ शो पीस बनाकर अस्पतालों में रखा था  इन सिलेंडरों पर 2019 की फिलिंग डेट है और एक्सपायरी डेट 2020 की है यही कारण है कि सिलेंडर से आग पर काबू न पाया जा सका और 10 नवजात मौत के मुंह में समा गए अब भले ही सरकार जांच कमेटी बैठाए, मुआवजा बांटे या कुछ जिम्मेदारों पर गाज गिराए, लेकिन हकीकत यह है कि लापरवाही नवजातों को लील गई आगे भी वही होगा जो हमेशा होता आया है अस्पतालों की जांचें होंगी अधिकारी नोटिसबाजी करेंगे अस्पतालों में फायर सेफ्टी जांची जाएगी और मामला ठंडा होने पर वही ढाक के तीन पात