देवास - जिले अंतर्गत आने वाले थाना कांटाफोड़ में कुछ दिनों पूर्व आदिवासी युवक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिक बेटी घर से लापता हो गई है! कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है! जिसको लेकर थाना पुलिस कांटाफोड़ ने जांच शुरू कर दी! स्थानीय विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को खबर मिली की नाबालिक बालिका को मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है तब कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लड़की को हासिल कर लिया एवं घटनाक्रम में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया ! बताया गया कि आरोपी के द्वारा नाबालिक लड़की को कई दिनों तक बंधक बना कर रखा गया एवं उसके साथ गलत व्यवहार भी किया गया!कांटाफोड़ पर अपराध क्रमांक 318/24 धारा 137(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया , वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु दिशा निर्देश दिए गए इसी तारतम में थाना प्रभारी कांटाफोड़ एवं टीम के द्वारा नाबालिक बालिका की तलाश पतारसी हेतु हर संभव प्रयास किए गए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर नाबालिक बालिका को आरोपी इशाक पिता बाबू खान निवासी कांटाफोड़ के कब्जे से बरामद किया गया एवं पीड़िता के कथन लेख कर प्रकरण में धारा 137(2),65(m),351(3), 142BNS 5/6 pocso act एवं ST/SC act इजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया ।
सराहनीय कार्य -Ti सुरेखा निमोदा, उपनिरीक्षक विनय बघेल, प्र .आर.अशोक शर्मा, प्र. आर .रामबीर, प्र .आर. सुरेश,आर. प्रकाश ,आर.संजय म .आर. रेखा!