Type Here to Get Search Results !

देवास जिला चिकित्सालय में विगत 08 माह में 06 हजार 292 डिलेवरी कराई गई, जिसमें 4 हजार 427 नार्मल डिलेवरी





     देवास 10 दिसम्बर 2024/ जिला चिकित्सालय देवास में गर्भवती महिलाओं को 24×7 मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवायें दी जा रही है। जिला चिकित्सालय देवास में विगत 08 माह में 06 हजार 292 डिलेवरी कराई है। जिसमें 04 हजार 427 नार्मल डिलेवरी कराई गई। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 30 से 35 एवं माह 800 से 1000 तक गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करवाया जा रहा है। शासन की महत्वपूर्ण योजना में माँ और शिशु की पूर्ण सुरक्षा के लिए 108 एम्बुलेंस जननी द्वारा घर से लाने एवं प्रसव उपरांत छुट्टी होने पर घर तक छोडने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा दी जा रही है।


     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी बेक ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय प्रसव केन्द्रों में निःशुल्क प्रसव करवाने पर विभाग द्वारा प्रसूता को जननी सुरक्षा योजना में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 01 हजार 400 रूपये और शहरी क्षेत्र की महिला को 01 हजार रूपये प्रदान किये जा रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना में पात्र प्रसूता महिला को जिला चिकित्सालय में प्रसव कराने पर 12 हजार रूपये का लाभ दिया जा रहा है।


     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी बेक ने बताया कि महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन लगभग 01 हजार से अधिक मरीज ओपीडी में प्रतिदिन उपचार करवाने आते है। जिसमें सामान्य और गंभीर बीमारी के साथ मौसमी बिमारियों का उचित स्तर पर जांच कर उपचार चिकित्सक विशेषज्ञों के माध्यम से प्रदान की जा रही है। बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, परिवार कल्याण सेवायें, नसबंदी ऑपरेशन सहित अन्य इमरजेंसी सेवाये 24×7 टाईम प्रदान की जा रही। विकासखण्ड और ग्रामीण क्षेत्र के प्रसव केन्द्रों पर भी सुरक्षित प्रसव करवाये जा रहे है। इन केन्द्रों से जटिल और हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को जिला चिकित्सालय रैफर किया जाता है। इन हाईरिस्क  महिलाओं का उचित प्रबंधन कर प्रसव करवाये जा रहे है।