नगर विकास योजना टी.डी.एस. 08 का कलेक्टर एवं विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कृषकों की उपस्थिति में किया भूमिपूजन
इस योजना में 30 मीटर चौड़ी एवं 850 मीटर लम्बी रोड़ का निर्माण किया जाएगा , जो कि मिनी सुपर कॉरीडोर के आगे उज्जैन रोड़ से बायपास को जोड़ेगा
देवास विकास प्राधिकरण की नागूखेड़ी एवं नौसराबाद की भूमि पर अधोसंरचना विकास हेतु नगर विकास योजना टी.डी.एस. 08 का कलेक्टर एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ऋषभ गुप्ता ने कृषकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया । उक्त योजना में 30 मीटर चौड़ी एवं 850 मीटर लम्बी रोड़ का निर्माण किया जाएगा , जो कि मिनी सुपर कॉरीडोर के आगे उज्जैन रोड़ से बायपास को जोड़ेगा । योजना में 25 निजी एवं 05 शासकीय खातेदारों की कुल 10.21 हेक्टेयर भूमि शामिल है । योजना में कृषकों को उनके स्वामित्व की भूमि के 50 प्रतिशत विकसित भूखण्ड प्रदाय किये जाएंगे । योजना में मास्टर प्लान अनुसार आवासीय वाणिज्यिक , सार्वजनिक एवं अर्द्धसार्वजनिक क्षेत्रों का विकास किया जावेगा । इस अवसर पर देवास विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक शर्मा , योजना में शामिल भूमि के कृषक एवं प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।