देवास कलेक्टर
श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने समाधान ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि समाधान एट्रीब्यूट की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। जिला अधिकारी अधीनस्थों पर निर्भर नहीं रहे, स्वयं शिकायतें पढ़े और शिकायतों का निराकरण करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर अपनी ग्रेडिंग सुधारें। 100 दिनों से अधिक समय से लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन पर महिला बाल विकास की 1304, स्वास्थ्य विभाग की 1100, राजस्व विभाग की 549, कृषि विभाग की 276, नगरीय निकाय की 149, श्रम विभाग की 146 शिकायतें 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर अपनी ग्रेडिंग सुधारें। अभी उद्यानिकी, राजस्व, सामाजिक न्याय, अनुसूचित जाति विभाग, स्वास्थ्य, जल संसाधन, नगरीय निकाय, श्रम, कृषि, वन और पीएचई विभाग अभी सीएम हेल्पलाइन में डी ग्रेड में है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम मॉनिट, सीएम हॉउस आवेदनों का शीघ्र निराकण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि नेशनल अचिवेंट सर्वे की मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अभियान में नामांतरण, बंटवारा प्रकरणों निराकण करें। उन्होंने नक्शा तरमीम, अभिलेख दुरूस्ती, आधार कार्ड से खसरा लिकिंग, फॉर्मर रजिस्ट्री में अभी तक की प्रगति की समीक्षा कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध) 2024 की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा कर सभी जनपद सीईओ को आवेदनों का शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में नगर निगम में 09 हजार से अधिक आवेदन सत्यापन के लिए लम्बित होने पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने एनआरसी में भर्ती बच्चों, ‘’मेरी शाला सम्पूर्ण शाला’’ अभियान, उल्लास नव भारत, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, सायबर तहसील की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर प्रगतिरत नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिन ग्रामों में नल जल योजना हैण्ड ऑवर हो गई है, वहां जल कर वसूल ने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल जीवन मिशन में देवास जिला संभाग में पीछे होने पर प्रगतिरत नल जल योजनओं का एसडीएम और जनपद सीईओ को निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने नगरीय निकायों में सफाई संरक्षक कर्मचारियों की जानकारी लेकर, नियम से अधिक रखे कर्मचारियों को हटाने की कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्यायालय में लम्बित प्रकरणों को निराकरण शीघ्र करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा कर जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के शतप्रतिशत नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बीएमओ, सीडीपीओ शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सचिव, जीआरएस का दल बनाये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्वामित्व योजना के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ‘’अमृत संचय अभियान’’ की समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले के प्रत्येक ग्राम में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की कार्यवाही करें। प्रत्येक जल जीवन मिशन संरचना के पास रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये।