जिला पुलिस देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत अवैध जुआ/सट्टे के अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में थाना बैंक नोट प्रेस पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सतबर्डी में शैलेन्द्र सिंह गौड़ के खेत पर बने कमरे में अवैध रूप से जुआ संचालित हो रहा है । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । टीम के द्वारा ग्राम सतबर्डी में दबिश देकर अवैध रूप से जुआ खेलते 13 आरोपीगणों को पकड़ा जिनसे कुल 38,660/- रूपये जप्त किये गये । उक्त आरोपीगणो के विरूद्व जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर अपराध क्रं. 964/24 धारा 3/4 सार्वजनिक धुत अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्व किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-
1.शुभम मांझी पिता राजेन्द्र मांझी उम्र 24 वर्ष निवासी मुक्तिधाम के पास भेरूगढ थाना नाहर दरवाजा जिला देवास ।
02.कपिल पौहानी पिता ध्रुव पौहानी उम्र 35 वर्ष निवासी मकान नंबर 191 शिवम स्टेट स्टेशन रोड थाना कोतवाली जिला देवास ।
03.विकास माली पिता महेश माली उम्र 35 वर्ष निवासी मकान नंबर 36/3 मालीपुरा थाना कोतवाली जिला देवास ।
04.लखन राठौर पिता नंदकिशोर राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी मकान नंबर 11 अखाडा रोड थाना कोतवाली जिला देवास ।
05.यश गेहलोत पिता रूपेश गेहलोत उम्र 23 वर्ष निवासी राम मंदिर के आगे सुभाष चौक थाना कोतवाली जिला देवास ।
06.निहाल गुप्ता पिता सुरेन्द्र गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी मकान नंबर 15 हनुमान बाखल थाना कोतवाली जिला देवास ।
07.आनंद कहार पिता दिनेश कहार उम्र 30 वर्ष निवासी मकान नंबर 18 भेरूगढ थाना नाहर दरवाजा जिला देवास ।
08.शानु राव पिता रमेश राव पाचुनकर उम्र 40 वर्ष निवासी 1/1 हनुमान बाखल थाना कोतवाली जिला देवास ।
09.राजेश चौहान पिता रमेश चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी 72 खारी बावडी थाना कोतवाली जिला देवास।
10.आदर्श माली पिता मुकेश माली उम्र 29 वर्ष निवासी मकान नंबर 23 जयभारत नगर भेरूगढ थाना नाहर दरवाजा जिला देवास ।
11.जितेन्द्र चौहान पिता प्रहलाद चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी गली नंबर 1 खारी बावडी अखाडा रोड मालीपुरा थाना कोतवाली जिला देवास ।
12.धर्मेन्द्र अग्रवाल पिता मोहनलाल अग्रवाल उम्र 52 वर्ष निवासी मकान नंबर 111 बडा बाजार थाना नाहर दरवाजा जिला देवास ।
13.शैलेन्द्रसिंह गौंड पिता हरिसिंह गौंड उम्र 42 वर्ष निवासी मकान नंबर 45 अखाडा रोड थाना कोतवाली जिला देवास ।
उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार”के तहत यह कार्यवाही की गई है ।
पुलिस कप्तान द्वारा उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकमानएं प्रेषित दी हैं ।