पार्वती ,काली सिंध एवं चंबल सिंचाई परियोजना का प्रधानमंत्री श्री मोदी 17 दिसंबर को करेंगे वर्चुअल भूमि पूजन
देवास जिले में परियोजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामों में ग्रामीणों ने निकाली प्रभात फेरी और कलश यात्रा
देवास 15 दिसम्बर 2024/रणजीत सागर सिंचाई परियोजना के अंतर्गत पार्वती ,काली सिंध एवं चंबल सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 दिसंबर 2024 को वर्चुअल किया जाना है। परियोजना की कुल लागत 2182 करोड़ से अधिक है और प्रस्तावित सिंचाई रकबा 43750 हेक्टेयर है। देवास जिले में परियोजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामों में ग्रामीण जनों द्वारा मंदिरों में कलश यात्रा ,प्रभात फेरी निकली जा रही है एवं भजन मंडली द्वारा नियमित रूप से पूजा अर्चना की जा रही है।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से प्रदेश के चंबल और मालवा क्षेत्र के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा। उन्हें न केवल सिंचाई और पेयजल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा, अपितु संबंधित क्षेत्र में पर्यटन और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की 17 परियोजनाएं एवं राजस्थान की पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना शामिल हैं।
इस परियेाजना से मुख्य रूप से राज्य के कुल 13 जिलों देवास, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, भिंड, श्योपुर, इंदौर, उज्जैन, धार, आगर-मालवा, शाजापुर, एवं राजगढ़ को सिंचाई, पेयजल, मत्स्य पालन एवं औद्योगिक प्रयोजन के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी। राज्य शासन की यह एक बड़ी उपलब्धियों में शामिल है।