Type Here to Get Search Results !

2023 बेंच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की दुर्घटना में निधन

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के उपखण्ड देवसर में पदस्त SDM के आई. पी. एस बेटे के निधन से शोक की लहर कलेक्टर सहित अधिकारियों ने दी श्रद्धांजली




 सभी को ज्ञात हो कि देवसर SDM अखिलेश सिंह जी  के IPS पुत्र हर्षवर्धन सिंह अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे तभी कर्नाटक के हासन जिले में गाड़ी का टायर फटा और गाड़ी अनियंत्रिक सड़क किनारे  पेड़ से टकरा गई पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में IPS को सिर में गंभीर चोटे आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग सदमे में है,आपको बता दे कि हर्षवर्धन सिंह  2023 बैच के आईपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी थे , हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था और वे हासन में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने जा रहे थे। भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है।