• *पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते और पिलाते हुए 23 आरोपियों को पकड़ा*।
•*16 प्रकरण दर्ज, कुल 23 आरोपियों पर कार्यवाही* ।
• *पैदल भ्रमण के दौरान औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम की त्वरित और सफल कार्यवाही* ।
संक्षिप्त विवरण: पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोत के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी और शराबखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री जयवीरसिंह भदौरिया नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही की । दिनांक 30.11.2024 को पैदल भ्रमण के दौरान औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 23 व्यक्तियों को शराब का सेवन करते और कराते हुए पकड़ा । थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा आरोपियों पर अपराध क्रमांक 1249/2024 धारा 36(सी) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 ,1250/2024 धारा 36(सी) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915,1251/2024 धारा 36(सी) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915, 1252/2024 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम, 1253/2024 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम,1254 /2024 धारा36(ख) आबकारी अधिनियम,1255 /2024 धारा36(सी) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915,1256/2024 धारा36(सी),36(बी) म.प्र. आबकारी अधिनियम , 1257/2024 धारा36(सी) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915,1258/2024 धारा 36(सी) म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915,1259/2024 धारा36(सी) म.प्र. आबकारी अधिनियम ,1260/2024 धारा34(1), 36(सी) म.प्र.आबकारी अधिनियम , 1261/2024 धारा 36(सी), 36(बी) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915, 1262/2024 धारा 36(सी) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915,1263/2024 धारा 34(1), 36(सी) म.प्र. आबकारी अधिनियम , 1264/2024 धारा 34(1), 36(सी) म.प्र. आबकारी का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा ।
*गिरफ्तार आरोपीः*-
1.जयदीप पिता ओकांरसिह राजपुत उम्र 32 साल निवासी फौजी मन मौजी ढाबा खेडापति तोलकांटे के सामने देवास
2.राजेश जोशी पिता रमेशचन्द्र जोशी उम्र 44 साल निवासी क्षिप्रा झीन देवास
3.संतोष पिता पर्वतलाल लोहानिया उम्र 49 साल नि. बावडिया देवास
4.रोहित जयसवाल पिता जीवन जयसवाल उम्र 30 साल निवासी शांतिनगर देवास
5.शंकर शर्मा पिता घासीराम शर्मा उम्र 60 साल निवासी दशहरा मैदान क्षिप्रा देवास
6. संजय पिता गंगाराम जोशी उम्र 45 साल नि. रंजीत नगर नाग तलाई उज्जैन
7. नवल पिता व्दारका प्रसाद भारदवाज उम्र 45 साल नि. विकास नगर देवास
8. संदीप पिता जानकीराम मोदी उम्र 32 साल नि. बालगढ़ देवास
9. अनुराग पिता धिनानात द्विवेदी उम्र 30 साल नि. 122 देवास हाईवे सिटी देवास
10. जितेन्द्र सिंह पिता मोहनसिंह ठाकुर उम्र 39 साल नि. 133 वैशाली एवेन्यु देवास
11.अकरम पिता जमालुद्दीन शाह उम्र 37 साल नि. बड़ा बाजार देवास
12.बालू मालवीय पिता दईराम मालवीय उम्र 30 साल नि. बालगढ देवास
13.सौरभ पिता प्रताप सोलंकी उम्र 20 साल नि.शांतिपुरा चिमनाबाई स्कुल के पास देवास
14.सुनिल पिता रतनलाल परमार उम्र 38 साल नि. राजीव नगर देवास
15. सुनिल परमार पिता कन्हैयालाल परमार उम्र 34 साल निवासी म.नं. 158 भगतसिंह मार्ग
16.जीवन पिता मुकुट सिंह गुर्जर उम्र 42 साल नि. 32 नई आबादी बालगढ़ देवास
17.मुज्जफर पिता मुबारिक हुसैन उम्र 23 साल नि. जयप्रकाश मार्ग पिठा रोड़ देवास
18.नौशाद पिता मुस्ताक अब्बासी उम्र 38 साल नि. 88 जयप्रकाश मार्ग देवास ,
19.संतोष पिता मुरलीधर पाटील उम्र 36 साल निवासी गोतम नगर देवास
20.हकीम पिता हमीद खान उम्र 34 साल निवासी पीठा रोड़ वार्ड क्र. 06 शाजापुर
21.धीरज नंगवारे पिता बाबुलाल नंगवारे उम्र 37 साल निवासी बालगढ देवास
22.रवि पिता हुम्बा हादुर उम्र 36 साल नि. 155 मिश्रीलाल नगर देवास
23.राहुल पिता स्वं. सीताराम चौहान उम्र 33 साल नि. आवास नगर देवास
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शशिकांत चौरसिया, उनि विजय सिंह बेस, सउनि गोविंद बड़ोलिया, सउनि परवेज खान, आर गोपाल दोहरे,श्याम मालवीय,संदीप,नरेन्द्र, लक्की सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।