Type Here to Get Search Results !

देवास से 4 चाकूबाज ओर रतलाम से 1 चाकुबाज को पकड़ा




*क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

●*मुख्य आरोपी आशीष तिवारी को रतलाम से पकड़ा गया*

●*सभी आरोपियों पर की रासुका की कार्यवाही*


संक्षिप्त विवरण:- थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत बीमा चौराहे के पास हुई चाकूबाजी की घटना के संबंध में थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 706/28.11.2024 के तहत धारा 296, 109, 3(5), 351(3) बीएनएस एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया | आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा जल्द गिरफ्तारी निर्देश दिए गए | अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त आरोपियों को गिरफ्तार कर रासुका की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया | 


*गिरफ्तार आरोपी:-*


   1.आशीष तिवारी 20 वर्ष निवासी बंजारा बस्ती मुखर्जी नगर जिला देवास

 

2. शुभम सालुंके 19 वर्ष निवासी सैंधव किराना के पीछे बीमा चौराहा देवास ।


3. रोहित शर्मा उर्फ बच्चा 25 वर्ष निवासी पानी की टंकी के पीछे जवाहर नगर देवास ।


4. विनीत बाथम 19 वर्ष निवासी ज्ञान सागर स्कूल के पीछे मुखर्जी नगर देवास ।


5. अरुण पंवार 20 वर्ष निवासी राठौर दूध डेयरी के पीछे इटावा देवास |


इस कार्य में इनचार्ज थाना प्रभारी सिविल लाइन उनि अरुण पिपल्दे,यश नाईक,सउनि श्री अजय साहनी,आर मातादीन,अरुण चावड़ा एवं शुभम कश्यप की भूमिका रही |