Type Here to Get Search Results !

देवास पुलिस ने 6 हुड़दंगियों को भेज जेल




थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने सड़क पर हंगामा कर रहे हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


थाना क्षेत्र अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर कर रहे थे हंगामा।


पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अन्तर्गत नियमित रूप से गश्त और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है । दिनांक 24 दिसंबर 2024 को पुलिस गश्ती दल ने राजीव नगर और इमली चौक क्षेत्र में हंगामा और गाली-गलौज कर शांति भंग कर रहे हुड़दंगियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम न्यायालय देवास के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।


गिरफ्तार आरोपी

          1.संतोष पिता देवीसिंह कुमावत उम्र 28 निवासी राजीव नगर बिंजाना देवास

2.भेरूलाल पिता मोतीलाल चौहान उम्र 45 निवासी राजीव नगर बिंजाना देवास

3.राकेश पिता शिवनारायण उम्र 33 निवासी इमली चौक बावड़िया देवास

4.राहुल पिता ओमप्रकाश रोजवाल निवासी देवास

5.अनिल पिता देवीसिंह परिहार उम्र 25 निवासी बीराखेड़ी

6.मलखान पिता देवीसिंह परिहार उम्र 31 निवासी इंद्रानगर बीराखेड़ी देवास

  उक्त कार्य में थाना प्रभारी श्री शशिकांत चौरसिया,सउनि नूरजहां खान,प्रआर नरसिंह दामा,केतन,पूनमचंद्र,किशोर,गोपाल और श्याम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही ।