लोकेशन देवास
ब्यूरो राजेशपाठक
देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र के उदय नगर से ब्रेकिंग न्यूज़
देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरी इंदौर शहर से बारात उदयनगर के ग्राम पिपरी में आयी थी विवाह की सभी रस्में पूरी करने के बाद दहेज में कार मांगने का मामला इंदौरी बारात,,दूल्हे, दूल्हे के परिजन द्वारा विवाह रीतिरिवाज करके, दहेज की मांग (कार, मोटर सायकल नगदी)की गई, नहीं देने पर,, दुल्हन को छोड़ गए,, क्षेत्र के सैकड़ों लोग पहुंचे उदयनगर थाने इस इक्कीसवीं सदी में भी दहेज के लोभी आज भी जिंदा है