Type Here to Get Search Results !

जिले के समस्त विकासखंडो में फसल बीमा सप्ताह का आयोजन कर किसानों को फसल बीमा के लिए किया जा रहा है जागरूक

जिस प्रकार से मानव के लिये स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा आवश्यक है वैसे ही किसानों के लिए भी फसल बीमा भी आवश्यक है जिस प्रकार जीवन में कुछ भी निर्धारित नही है उसी प्रकार किसानों की फसलो के लिये भी शंकित रहता है यदि वो फसल बीमा योजना को अपनाता है तो उसको मौसम की मार से फसलों के होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है







     देवास 02 दिसम्‍बर 2024/ देवास जिले में रबी मौसम 2024-25 में फसलों का फसल बीमा प्रारंभ हो गया है। इसके क्रियान्वयन के लिए जिले के समस्त विकासखंडो में फसल बीमा सप्ताह 7 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ उप संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक के द्वारा कार्यालय वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्‍ड देवास में किया गया। सभी तहसीलों में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रतिनिधियों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है एवं कृषको को फसल बीमा करवाने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल बीमा करवा कर जोखिमों एवं फसल बीमा के हित लाभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है। खरीफ में अधिसूचित फसलों के लिए कृषक द्वारा दिए प्रीमियम राशि गेहूं सिंचित हेतु रुपए 675, चना हेतु रुपए 540, गेहूं असिंचित हेतु 255 रुपए प्रति हेक्टेयर है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।


     प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करने के इच्छुक अऋणी कृषक अपनी निकटतम बैंक शाखा/सहकारी समिति/ अधिकृत चैनल/जन सेवा केंद्र (सीएससी) एवं कृषक स्वयं भी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर योजना से जुड़ सकते हैं अऋणी कृषकों को फसल बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बही/पावती एवं बटाईदार किसान या किराए पर ली गई भूमि के लिए मालिक द्वारा शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य है। जिले के किसान भाइयों से अनुरोध है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर योजना का लाभ उठाएं। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि श्री विलास पाटिल, वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी राहुल जायसवाल, कृषि स्‍थायी समिति अध्‍यक्ष दरबारसिंह परिहार, क्‍लस्‍टर मैनेजर एसबीआई जनरल इंश्‍योरेन्‍स रत्‍नेशसिंह एवं जिला प्रबंधक अंकित बरसैया आदि उपस्थित थे।