ब्यूरो राजेशपाठक
महाकुम्भ पुण्य क्षेत्र यात्रा के लिये इंदौर ,देवास ,उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना से यात्री शामिल हो सकते हैं
उत्तरप्रदेश में हो रहे महाकुंभ के लिये भारतीय रेलवे केटरिंग एवम टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है
जो दिनांक 21/012025 को इंदौर शहर से महाकुम्भ पुण्य यात्रा के लिये रवाना होगी यह ट्रेन इंदौर देवास रानी कमलापति व इटारसी नरसिंहपुर जबलपुर कटनी अव सतना स्टेशनों से होती हुई जाएगी इन सभी स्थानों से यात्रियों को इस ट्रेन में बैठाया जाएगा
इस टूर में कुल 5 रातें 06 दिन की यह यात्रा रहेगी इस टूर में यात्रियों को प्रयागराज, वाराणसी, एवम अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा इस टूर में सभी यात्रियों के लिए चाय नाश्ता एवम भोजन की व्यवस्था आय आर सी टी सी के द्वारा की जाएगी व यात्रियों को गन्तव्य स्थल पर ले जाने व लाने की व्यवस्था भी की जाएगी यात्रियों को सिर्फ मंदिर परिसर में अपने बूते जाना होगा
आय आर सी टी सी के द्वारा इस पुण्य यात्रा के टूर में विशेष एल एच बी रेक में आरामदायक यात्रा के साथ सड़क परिवहन व गुणवत्तापूर्ण बसों से भृमण कराया जाएगा
इस यात्रा के लिए स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति 19950 रुपये व 3rd एसी 27700 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा साथ ही यह ट्रेन मात्र 8 डिब्बो की होगी जिसमें 7 कोच स्लीपर व एक् कोच एसी का रहेगा
इसमें पहले आये पहले पाए के आधार पर बुकिंग की जा रही है
जो यात्री इस तीर्थ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं वे आय आर सी टी सी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंटो से बुकिंग कर सकते हैं