देवास शहर में नही थम रहा शराब को ओवर रेट में बेचने का सिलसिला
राजेशपाठक
वैसे भी जब से आबकारी विभाग के ठेके हुवे हे तभी से शहर की सभी दुकानों में शराब को ओवर रेट में बेचा जा रहा था लेकिन जब अखबारों में व मीडिया में खबरें आई तो कलेक्टर महोदय ने शहर की तीन दुकानों को एक एक दिन के लिए सजा के तौर पर बन्द किया गया था लेकिन ठेकेदार है कि मानता नही न तो दुकानों पर शराब की रेट लिस्ट चस्पा की गई और न ही ग्राहकों को शराब के मूल्य की सही जानकारी दी जा रही है लगता है कि देवास शहर में आबकारी विभाग के मुखिया भी अपने बीट प्रभारियों को सही कार्यवाही करने का निर्देश नही दे पा रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि जो लोग दुकान चला रहे हैं वे लोग ही पास में अवैध रूप से अहाता भी चला रहे हैं देवास शहर में अवैध अहातों की बाढ़ आ गई है और जहां पर नही चला पा रहे हैं वहाँ पर बीट प्रभारियों के सहयोग से अवैध अहाते चलाये जा रहे हैं
पुनः ऐसी शिकायत मिलने पर रिपोर्टर ने खुद ने शराब दुकान पर जा कर सिग्नेचर शराब का हाफ को उत्तम नगर शराब दुकान से खरीदा ओर ऑनलाइन पेमेंट किया जिसमें शराब की कीमत 605 रुपये व 700 रुपये लिखी हुई थी लेकिन दुकानदार ने 720 रिपोर्टर से लिये यदि हाफ बोतल पर 20 रुपये ज्यादा लिए तो बोतल पर 40 से 50 रुपए ज्यादा लिए जा रहे है क्या इस खेल में ठेकेदार के साथ ओर अन्य लोग भी शामिल हैं रिपोर्टर के द्वारा कलेक्टर महोदय, सहायक आबकारी अधिकारी देवास व सम्भाग अधिकारी को प्रमाण सहित शिकायत की गई है