वन्य प्राणियों का शिकार करने वाली गैंग का 36 घण्टे में किया पर्दाफाश
घटना दिनांक 22.12.2024 को पुलिस को डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि खारपा और गादिया के बीच जंगल के रास्ते पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वन्य प्राणियों का शिकार कर अवशेष फेंके गए हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वन विभाग एवं पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई । पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक के निर्देशन में थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी के नेतृत्व में पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने ने जंगल में सघन तलाशी की । टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर की सूचना पर खारपा,गादिया,सुरानी एवं टाकलीखेड़ा के जंगलों में अवैध हथियारों के साथ शिकारियों की उपस्थिति की जानकारी मिली । पुलिस टीम ने टाकलीखेड़ा के जंगल में घेराबंदी कर संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में आरोपियों ने हिरण के शिकार की बात स्वीकार की । आरोपियो के विरूद्ध थाना कन्नौद में अपराध क्रमांक 915/2024,916/2024 एवं 917/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी
1. बड़ा उर्फ ईमाम पिता रमजान निवासी ग्राम खारपा थाना कन्नौद ।
2. इरफान पिता इशाक निवासी ग्राम टाकलीखेडा थाना कन्नौद ।
3. सलीम पिता ताजुद्दीन निवासी ग्राम टाकलीखेडा थाना कन्नौद ।
4. अनवेश पिता नूर खां निवासी सरदार पटेल मार्ग कन्नौद ।
जप्त सामग्री:- 12 बोर बंदूक,01 छुरा,01 चाकू एवं घटना स्थल से हिरण के अवशेष,12 बोर बंदूक के खाली कारतूस बरामद।
उक्त कार्य में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सृजन जाधव,डिप्टी रेंजर श्री राजेश मालवीय,थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी,उनि दीपक भोंडे,कृष्णा सूर्यवंशी,सउनि गणेश विश्नोई,प्रआर अशोक जोसवाल,आर देवेन्द्र,राजेन्द्र,योगेन्द्र,बॉबी वर्मा,राहुल,बालकृष्ण छापे,कन्हैयालाल एवं वन विभाग की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही ।