भारतीय जनता पार्टी के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक साधारण परिवार में वर्ष 1924 में हुआ था उनकी प्राथमिक शिक्षा गोरखी विद्यालय में हुई थी श्री अटल बिहारी वाजपेई वर्ष 1947 में संघ के पूर्णकालिक प्रचारक बने वर्ष 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ जनसंख्या की स्थापना की वर्ष 1957 में बलरामपुर उत्तर प्रदेश से सांसद बनकर संसद में पहुंचे थे वर्ष 1975 में आपातकाल के दौरान अटल बिहारी वाजपेई ने अपनी गिरफ्तारी दी थी वर्ष 1977 में विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने शपथ ली थी वर्ष 1992 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था वर्ष 1996 में श्री वाजपेई भारत के भारतीय जनता पार्टी के पहले प्रधानमंत्री बने वर्ष 1998 में उन्होंने प्रतिबंधों की परवाह न करते हुए भारत को एक परमाणु संपन्न शक्ति बनाया वर्ष 1999 में पाकिस्तान द्वारा धोखे से भारत की कारगिल की चोटियों पर कब्जा करने के बाद उन्हीं के नेतृत्व में भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान को पराजित किया गया था।
वर्ष 2015 में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और वर्ष 2018 में लम्बी बीमारी के बाद उनका देहावसान हो गया था ।
उनके जीवनकाल की जन्म से लेकर अंतिम समय तक की चित्रमय झांकी देवास जिले के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर सजायी गईं हैं। देखे