जिला अस्पताल में मेटरनिटी वार्ड के स्टाफ से झगड़ा करने पर आशा कार्यकर्ता मंजू पांचाल और एएनएम जयश्री पर धारा 170 बीएनएस ( पूर्व धारा 151 ) तहत की कार्यवाही
देवास 02 दिसंबर 2024/ जिला अस्पताल में सुखलिया निवासी आशा कार्यकर्ता मंजू पांचाल और गौतमनगर देवास निवासी एएनएम जयश्री द्वारा मेटरनिटी वार्ड के स्टाफ से झगड़ा करने पर स्टाफ द्वारा थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी गई। जिस पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली देवास द्वारा धारा 170 बीएनएस ( पूर्व धारा 151 ) का इस्तगासा एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया । जिस पर मंजू पांचाल एवं जयश्री के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई और चेतावनी देते हुए 50-50 हजार के निजी मुचलके पर छोड़ा गया।