Type Here to Get Search Results !

बुलन्द शहर में नकली दूध बनाने का केमिकल जप्त किया गया

 एक करोड़ आठ लाख पचास हज़ार लीटर  दूध बनाने का असलहा बुलंदशहर के सिर्फ एक कारोबारी अजय अग्रवाल के यहाँ बरामद हुआ है। 


बुलंदशहर के अग्रवाल ट्रेडर्स के अजय अग्रवाल की फैक्ट्री से 21700 किलो केमिकल बरामद हुआ है और एक किलो केमिकल से 500 लीटर दूध तैयार किया जा सकता है। 


कल्पना के बाहर है इस एक शहर में कितने ऐसे कारोबारी बैठे हैं जब देश भर में कोई दो हज़ार शहर हैं। ये केमिकल चीन से आता है और हमारे देश के लोगों की नसों में कैंसर बनकर दौड़ रहा है।