Type Here to Get Search Results !

जेल पर रील बना कर इंस्टाग्राम पर डालने वाले पर पुलिस की कार्यवाही



रील बनाकर उप जेल बागली की गोपनीयता भंग करने वाले आरोपी को बागली पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश,पोस्ट को करवाया डिलीट



 पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट कर अशांति फैलाने वालें असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । सोशल मीडिया सेल के द्वारा लगातार आपत्तिजनक/ भड़काऊ/अशांति/दहशत फैलाने वाली पोस्ट/वीडियो पर निगरानी रखी जा रही है । इसी तारतम्य में थाना बागली क्षेत्रान्तर्गत स्थित उप जेल बागली जिला देवास की गोपनीयता संबंधी रील बनाकर एक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई थी ।  जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली डॉ. मनीषा दांगी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा भौतिक,तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी के द्वारा उप जेल बागली की गोपनीयता संबंधी रील बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करना स्वीकार किया गया । उक्त आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट से उक्त वीडियो को डिलीट करवाकर आरोपी के विरूद्ध 151 BNSS के तहत कार्यवाही कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । 

 उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बागली डॉ. मनीषा दांगी,उनि लोकेश कुशवाह,चिंतामण चौहान,प्रआर ज्ञानेन्द्र,आर दीपक कुशवाह,महेश,अरूण चौहान एवं सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर का सराहनीय योगदान रहा ।