Type Here to Get Search Results !

मेरिज गार्डन में बाराती बनकर हंगामा करने वालों को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने पकड़ा




*मेरिज गार्डन में बाराती बनकर पहुँचे,पुछताछ पर करने लगे हंगामा* ।

*विवाह आयोजकों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल* ।


**संक्षिप्त विवरण:-*   पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के द्वारा सतर्कता बढ़ाने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 04.12.2024 को पुलिस को सूचना मिली कि जीतमल गार्डन में कुछ लोग बाराती बनकर हंगामा कर रहे हैं । सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची । विवाह आयोजकों ने पुलिस को बताया कि दो व्यक्ति जो बाराती बनकर अंदर आए थे पूछताछ के दौरान गाली-गलौज और झगड़ा करने लगे । पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हंगामा कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।


*गिरफ्तार आरोपीः-*

1. उमेश पिता शिवरतन नागर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रूपाखेड़ी ।

2. राहुल पिता दुलेसिंह परमार उम्र 30 वर्ष निवासी सिरोंज देवास ।


  उक्त कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,प्रआर घनश्याम,आर नंदकिशोर एवं श्याम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही ।