Type Here to Get Search Results !

नल जल योजना से विकासखण्ड कन्‍नौद के ग्राम ननासा को मिली पानी की समस्‍या से मुक्ति








नल जल योजना से ग्राम ननासा के प्रत्‍येक घर में नल से मिल रहा है शु़द्ध जल


     देवास, 11 दिसंबर 2024/ विकासखण्ड कन्नौद का ग्राम ननासा जिला मुख्यालय से 125 किलो मीटर दूरी पर स्थित है। ग्राम में 820 परिवार है, जिसमें 4400 जनसंख्या निवास करती है। ग्राम में एक ऐसा समय था जब ग्राम में पानी की बहुत समस्या थी। पानी दूरस्थ कुओं, पुरानी पानी की टंकी और ट्यूबवेल से लाना पड़ता था, परंतु बहुत से निर्धन परिवार ऐसे थे जिनके पास परिवहन का कोई भी साधन नहीं था, वे पैदल खुद पानी भर कर लेकर आते थे। इस कार्य में सबसे ज्यादा महिलायें प्रभावित होती थी। प्रायः महिलायें सिर पर एवं कमर पर बर्तन लेकर पानी भरा करती थी। जिससे उन्हें एक ओर जहॉ अत्यधिक शारीरिक श्रम करना पड़ता था, वहीं दूसरी ओर उन्हें बीमारियों का सामना करना पड़ता था। उनका ज़्यादा समय पानी भरने में ही निकल जाता था इसलिए महिलायें समय पर मजदूरी भी नहीं जा पाती थी और बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पाती थी।


     वर्तमान में ग्राम में ‘’जल जीवन मिशन’’ के अंतर्गत नलजल योजना आने के पश्चात सभी 820 घरों को नियमित, शु़द्ध एवं पर्याप्त पानी मिल रहा है। ग्राम पंचायत में 2 लाख लीटर एकत्र करने की क्षमता का सम्पवेल एवं 10 किलो मीटर से अधिक जल वितरण नलिकाओं को बिछाया गया। पाईप लाईन के माध्यम से ग्रामवासियों को प्रत्येक घर में पानी मिल रहा है। 


     ग्राम के सरपंच श्री रोहित शर्मा ने बताया कि ग्राम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना के प्रारंभ होने से गॉव के हर घर में मिल रहा नल से जल। उन्होंने बताया कि ग्राम में पानी की विकराल समस्या थी, ग्रामवासियों को ग्राम से दूरस्थ कुओ और ट्यूबवेल से लाना पड़ता था ऐसे में पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिये भी बहुत परेशानी का सामना करना पडता था। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जब योजना का काम शुरू किया तो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रयासों से गॉव के हर घर में नियमित, पर्याप्त एवं साफ पानी मिल रहा है। इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद।


     ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम में नल जल योजना के पहले हमें ठंड, गर्मी और बरसात सभी मौसम में पानी के लिये दूर तक जाना पडता था और पानी भरने का सारा काम हम महिलाओं द्वारा ही किया जाता था। इतनी दूर से सिर पर एवं कमर पर घड़ा उठाकर लेकर आने से बडी ही दिक्कतों का सामना करना पडता था एवं जिसमें उनका काफी समय भी बर्बाद होता था, परंतु आज हम बहुत खुश है कि हमारे घरों में नल से पानी मिल रहा है।


     सहायक यंत्री उपखण्ड बागली श्री नवनीत मेढा ने बताया की ननासा ग्राम में घर-घर तक पहुंच बनाना और वहां काम करना बहुत ही मुश्किल रहा कठिन प्रयासों से कार्य में सफलता मिली और ग्रामवासियों के घर नल से जल पहुंचाया गया।


     वर्तमान में प्रत्येक ग्रामवासियों को नल से नियमित एवं शुद्ध पानी प्रतिदिन मिल रहा है। ग्राम में महिलाओं में खुशी का माहौल देखते ही बनता है। ग्राम में नल जल योजना के संचालन एवं नियमित क्रियान्वयन के लिये जलकर की व्यवस्था ही पंचायत द्वारा जल्द ही की जाएगी साथ ही ग्राम की 05 महिलाओं को जल परीक्षण प्रशिक्षण भी विभाग द्वारा दिया गया है जो आगे चलकर समय-समय पर जल का परीक्षण कार्य करेगी।