Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में सोनू सूद फाउंडेशन द्वारा लगाए गए सोलर प्लॉट का किया लोकार्पण

 कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में सोनू सूद फाउंडेशन द्वारा लगाए गए सोलर प्लॉट का किया लोकार्पण








सोनू सूद फाउंडेशन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है - कलेक्टर श्री गुप्ता




देवास, 20 दिसम्‍बर  कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने महात्मा गॉधी जिला चिकित्सालय देवास में मेटरनिटी विंग पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद की संस्था सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा लगाये गये 103 किलोवाट के सोलर पैनल का लोकार्पण फीता काटकर किया।


इस अवसर पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा की सूद चैरिटी क्लब, सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि आगामी माह में जिला अस्पताल में बेयरलॉकर संस्था द्वारा लगाया जा रहा सोलर प्लान्ट भी शुरू हो जायेगा। जिससे बिजली बिल की बचत होगी, जो पैसा बचेगा उससे बेहतर स्वास्थ्य के कार्य किये जायेंगे।


कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि देवास जिले में  ‘’पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ में सोलर प्लान्ट बहुत से घरो में लगाए गये हैं। सूद चैरिटी क्लब, सूद चैरिटी फाउंडेशन इसमें भी सहभागी बने लोगो को जागरूक करे कि 02 साल में जितना बिजली बिल का खर्च घरों में आता उतने में अपने घर पर सोलर प्लान्ट लगवाये, 25 साल प्लान्ट की वारन्टी के साथ इससे 23 साल फ्री की बिजली का उपयोग करे और योजना में सरकार द्वारा सब्सीडी भी दी जा रही है।


कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा देवास जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। सीएमएचओ और सिविल सर्जन, चिकित्सक और विभागीय स्‍टॉफ द्वारा जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा। जिला चिकित्सालय में प्रायवेट अस्पताल के अनुपात में बहुत कम संसाधनो में बहुत अच्छी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जा रही है। शासन द्वारा चलायी जा रही ई-संजीवनी क्लीनिक योजना में जिले के ग्रामीण और दुरस्थ क्षेत्र के नागरिकों का हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंन्टर पर सीएचओ द्वारा प्राथमिक जांच उपरांत वीडियो काल के माध्यम से जिले के एमबीबीएस चिकित्सक या विशेषज्ञ से बता करवाकर उपचार सेवायें दी जा रही है। जिला अस्पताल की क्रिटीकल यूनिट का कार्य चल रहा, यूनिट प्रारम्भ होने पर देवास के नागरिकों को और भी बेहतर सुविधा मिलेगी, देवास से लगे नेशनल हाईवे इन पर होने वाली दुर्घटना में घायल मरीजों को तत्काल अत्याधुनिक संसाधनो से पूर्ण क्रिटीकल युनिट में उपचार होगा।


इस दौरान बताया गया कि मेटरनिटी विंग की बिल्डिंग पर 103 किलोवाट का सोलर पैनल में लगाने में करीब 35 से 40 लाख रुपए का खर्चा आया है। प्लान्ट के प्रारम्भ होने से अब जिला अस्पताल के बिजली बिल में एक से सवा लाख रूपये कि कमी आयेगी इस बचत से अस्पताल के अन्य कार्य किये जायेंगे। अभिनेता सोनू सुद ने भी वीडियो जारी कर देवास कि जनता को संदेश दिया। उन्‍होंने कहा कि संस्था द्वारा और भी कार्य जिला प्रशासन के समन्वय से किये जायेंगे। संस्था की डायरेक्टर ने वीडियो काल पर कलेक्टर श्री गुप्ता से बात कर भविष्य में संस्था द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ अन्य कार्य में सहयोग की बात कही और प्रशासन के समन्वय के लिए धन्यवाद दिया।