सज्जन सिंह वर्मा ने परमार के बच्चों को दिए पांच लाख रुपए सीहोर
आष्टा के कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी के द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा शोक संवेदना व्यक्त करने स्वर्गीय मनोज परमार के उसके गृह ग्राम हरसपुर स्थित निवास पर पहुंचे इस अवसर पर श्री वर्मा ने परमार के बच्चों को एक बड़ी गुल्लक भेंट करते हुए उसमें पांच लाख रुपए की राशि अपनी ओर से डाली। कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि परमार दंपति को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि स्व .परमार एवं उनकी पत्नी की आत्महत्या को केंद्रीय एजेंसियों की कूटरचित साजिश बताया वही कहा कि इस छोटी सी उम्र में इन बच्चों ने आकस्मिक दुख झेला है। केंद्रीय एजेंसी के कार्य करने के तरीके से उनके माता-पिता को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया यह उनके जेहन में हमेशा रहेगा । इसी के साथ कहा कि प्रेम की गुल्लक का कर्ज़ प्रेम से निभाएंगे राहुल जी को प्यार और सम्मान दिया उन बच्चों को उनका मैत्री सम्मान कांग्रेस पार्टी सदैव निभायगी। साथ ही कहा कि उनको भी आ य टी विभाग द्वारा कूट रचित नोटिस भेजे गए हैं। यह प्रजातंत्र में आवाज दबाने का एक षड्यंत्र है। श्री वर्मा के साथ पूर्व मंत्री श्री मुकेश नायक, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पवन वर्मा सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित थे।