आरोपी ने पिढिता को काम कर घर लोटते समय किया परेशान
महिला की सहेली ने दिखाया साहस दर्ज कराई एफआईआर
औ.क्षेत्र पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरण - दिनांक 04.12.2024 को पिढिता उम्र 19 साल निवासी देवास नें आरोपी सचिन उर्फ गोलु पिता मंगेश जोशी निवासी सुनवानी रोड क्षिप्रा देवास के विरूद्ध छेड़छाड़ कर कन्धे पर हाथ रखने व घर छोडने का बोलकर छेड़खानी की गई । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 1282/24 धारा – 74 ,75 ( 1) ( I ) ,78,296 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध किया गया था । जिसपर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे जिस पर से श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जयवीरसिंह भदौरिया एवं देवास नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा शीघ्र कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया था । थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र ने उक्त आदेश के पालन अपराध के आरोपी सचिन उर्फ गोलु पिता मंगेश जोशी निवासी सुनवानी रोड क्षिप्रा देवास को गिरफ्तार किया गया है जिनका अपराध में पुछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया गया है । पुलिस द्वारा महिलाओं के विरूद्ध छेड़खानी अत्याचार करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।
गिरफ्तार आऱोपी - 01. सचिन उर्फ गोलु पिता मंगेश जोशी निवासी सुनवानी रोड क्षिप्रा देवास।
उक्त कार्य में निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास, उनि चांदनी गौड़ , प्र.आर. तेजसिंह , म.आर. मनीषा मीणा थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास की सराहनीय भूमिका रही ।