श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री पुनित गेहलोद द्वारा जिले में आदतन अपराधीयो तथा महिला संबधी अपराधो के आरोपीगणो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था इसी अनुक्रम में थाना कोतवाली क्षै़त्र में रेल्वे स्टेशन पार्किंग के पास 04 आरोपीगणो द्वारा पिडिता के साथ अभद्रता कर, अश्लील गाली गलोच की व जान से मारने की धमकी दी, जिस पर थाना कोतवाली देवास पर अपराध क्रं. 983/2024 धारा 296,351(3),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपीगण 1. रउफ पिता गफ्फार खान, 2. अमीनउददीन पिता लईकउददीन, 3. शकील मोहम्मद पिता फरीद मोहम्मद, 4. अयान पिता अकबर शेख को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जंहा से जिला जेल देवास दाखिल किया गया।
विशेष भूमिका निरी’ अजय सिंह गुर्जर थाना प्रभारी थाना कोतवाली, प्र.आर प्रेमनारायण, मनोज पटेल, सुनील, हेमंत डाबी , गोपाल, रजनीकांत, सूरज, वैभव की विशेष भूमिका रही ।