Type Here to Get Search Results !

विजय दिवस के उपलक्ष्य में देवास पुलिस बैंड द्वारा सयाजी द्वार पर संगीतमय श्रद्धांजलि



16 दिसंबर विजय दिवस पर पुलिस बैंड की विशेष प्रस्तुती देशभक्ति की धुनों के साथ अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।


आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को विजय दिवस के अवसर पर जिला देवास के सयाजी गेट पर पुलिस बैंड ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस कार्यक्रम का आयोजन *"मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस"* के अंतर्गत किया गया । पुलिस बैंड ने देशभक्ति की धुनों के माध्यम से शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया । 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए गौरवशाली है क्योंकि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में इसी दिन भारतीय सेना ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी । इस दिन को उन शहीद सैनिकों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी । पुलिस बैंड ने अपनी प्रस्तुति से देशभक्ति और गर्व की भावना से वातावरण को प्रेरित किया । उनके प्रदर्शन ने विजय दिवस की महत्ता को गहराई से उजागर किया और उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति की अलख जगाई । पुलिस बैंड की यह प्रस्तुति शहीदों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बनी और लोगों के मन में देशप्रेम की भावना को प्रबल किया । 




इस कार्यक्रम में जिलाधीश ऋषव गुप्ता,

पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  हरनारायण बाथम,नगर पुलिस अधीक्षक  दीशेष अग्रवाल,रक्षित निरीक्षक  रणजीत सिंह ठाकुर,थाना प्रभारी कोतवाली  अजय गुर्जर,यातायात प्रभारी पवन बागड़ी,जनप्रतिनिधि,स्कूली छात्र,आमजन एवं  पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।