देवास राजेशपाठक
देवास जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्व श्री शाकिर अली दीप की जन्म जयन्ती के अवसर पर देवास शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे लोगो को सम्मानित किया जाएगा
17 दिसम्बर को स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर के सभागृह में स्व श्री शाकिर अली दीप के जन्म जयंती के अवसर ओर उनकी याद में उन सभी कर्मयोद्धाओ को उनकी समाज के प्रति उनके द्वारा की जा रही सेवाओं का मूल्यांकन तो नहीं किया जा सकता है लेकिन उनके हौसलों को बढ़ाने के लिए उनका इस सम्मान भी जरूरी है
गौरतलब है कि स्व श्री शाकिर अली दीप के द्वारा देवास जिले में हिंदी साहित्य समन्वय समिति के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगो को सम्मानित किया जाता था उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए उनके भतीजे सादिक अली के द्वारा गत वर्ष उनके असामयिक निधन हो जाने के कारण भतीजे सादिक अली के द्वारा अपने अंकल की बनाई गई परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जोकि सुखद है
ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा हम सभी समाज के उन कर्मयोद्धाओ को समाज के सामने लाने का प्रयास ही नहीं अपितु उनको उनके द्वारा किए गए कार्यों का भी सम्मान होता है