Type Here to Get Search Results !

आष्टा के निवासी मनोज परमार व उनकी पत्नी ने की आत्महत्या

 सीहोर 


कुछ दिन पूर्व जिस कारोबारी के घर पड़ी थी Ed की रेड, उस

 कारोबारी एवं उसकी पत्नी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या,


 सीहोर जिले के आष्टा निवासी मनोज परमार एवं उनकी पत्नी नेमा परमार ने की फांसी लगाकर आत्महत्या,


 अपने निवास पर फांसी के फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी 


 आत्महत्या से पहले छोड़ा है सुसाइड नोट, सुसाइड नोट का कर रही है पुलिस परिक्षण 


 5 दिसंबर को मनोज परमार के ठिकानों पर Ed ने दी थी दबिस,


 Ed ने किया था चल एवं अचल संपत्ति को सीज 

 मनोज परमार के बच्चे संचालित करते हैं गुल्लक टीम


 राहुल गांधी एवं कई बड़े कांग्रेसियों के बहुत करीबी माने जाते हैं गुल्लक टीम


सुसाइड वाली जगह पर पहुंची पुलिस, पति-पत्नी के शब को पहुंचाया अस्पताल