भोपाल एस आर बी ने तैयार किया स्मार्ट कॉप एप्प जिससे कि जा सकती हैं संदिग्ध लोगों की पहचान
एससीआरबी ने तैयार किया स्मार्ट कॉप एप
ई-रक्षक एप्प फोटो खींचकर भी स्पॉट पर संदिग्ध को पहचान सकेगी पुलिस
इसकी मदद से अब तक 49.90 लाख सर्च
16.33 लाख सर्च बार-बार अपराध करने वालों के लिए
व्हीकल सर्च की भी सुविधा इस एप में व्हीकल सर्च विंडो भी
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, ईंजन या चेसिस नंबर की पड़ताल की जा सकती है
गाड़ी चोरी की है तो एप से यह भी पता चल जाएगा कि उसकी रिपोर्ट म्हा के किस थाने में दर्ज है
जुलाई 2023 इस एप्लीकेशन का ट्रायल रन भोपाल-इंदौर कमिश्नरेट के अलावा कुछ अन्य जिलों में भी किया जा रहा था