मुख्य आरोपी रोहित गुर्जर पर 6 और विजय उर्फ बक्का पर 10 पूर्व आपराधिक मामले हैं दर्ज ।
दिनांक 03.12.2024 को फरियादी पवन पिता विनोद मेहरा उम्र 22 साल निवासी बालगढ मल्टी देवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपीगण 01.रोहित 02.बिजू उर्फ बक्शा 03.राहुल 04.सावन मेरे पास आये और बोला कि अगर मल्टी मे रहना है तो दारू पीने के लिये 1000 रूपये हफ्ता देना पड़ेगा । रूपये देने से मना करने पर आरोपियो ने फरियादी को माँ-बहन की नंगी गालिया दी तथा बेल्ट निकालकर मारपीट की । रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में आरोपीगणों के विरूद्ध 1277/2024 धारा 296,115(2),351(3),119(1),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री जयवीरसिंह भदौरिया मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में हफ्ता वसूली के बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया था । पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा उक्त घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल सभी आरोपियों की तलाश की गई जिसमें आरोपीगण 01.रोहित 02.बिजू उर्फ बक्शा 03.राहुल 04.सावन निवासीगण बालगढ देवास को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा ।
गिरफ्तार आरोपी
1. रोहित गुर्जर पिता महेश गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी 5 हनुमान रोड बालगढ़ देवास
2. बिजू उर्फ बक्शा गुर्जर पिता मुन्नालाल गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी मल्टी बालगढ़ देवास
3. राहुल उर्फ मास पिता संतोष पटेल निवासी राममंदिर चौक बालगढ़ देवास
इस कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकान्त चौरसिया,प्रआर गोपाल दोहरे,आर नरेन्द्र,संदीप की सराहनीय भूमिका रही ।