पत्नि व पड़ोसन से झगड़ा पड़ा महंगा,थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा शहर में अशांति फैलाने और लोगों को परेशान करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत नियमित रूप से पैदल गश्त और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु धारा 170 बीएनएसएस के तहत अशांति फैलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 22.12.2024 को औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने अपने नियमित भ्रमण के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर अनावेदक मनोज पिता तुलसीराम धीमान उम्र 37 वर्ष निवासी चौहान नगर पीपल्या हाना थाना तिलक नगर इंदौर अपनी पत्नि से विवाद के चलते मरने मारने पर आमादा होकर आम रोड पर गाली-गलौज कर शांति भंग कर रहा था एवं अनावेदक गोकुल पिता धन्नालाल चौहान उम्र 43 वर्ष निवासी इंद्रा नगर बीराखेड़ी देवास कचरा जलाने की बात पर अपनी पड़ोसन से विवाद करते हुए मरने-मारने की धमकी देकर शांति भंग कर रहा था । दोनो अनावेदकगणों के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा शांति भंग करने के आरोप में धारा 170 बीएनएसएस के तहत कर उन्हे गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम न्यायालय देवास में पेश किया गया ।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया, प्रआर गोपाल,आर लक्की एवं संदीप की सराहनीय भूमिका रही ।