थाना कांटाफोड़ क्षेत्र में धन तलाव घाटी पर ट्रक के अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा जाने से घायल हुए व्यक्ति को डायल-112 एफआरव्ही ने पहुँचाया अस्पताल
थाना कांटाफोड़ क्षेत्र में धन तलाव घाटी पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया,जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया । इस घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को दिनांक 12-12-2024 को प्राप्त हुई । सूचना मिलते ही कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 एफआरव्ही को तुरंत मौके पर भेजा गया । डायल-112 के स्टाफ सैनिक बाबूलाल देवड़ा और पायलट वीरेंद्र काकोड़िया ने घटनास्थल पर पहुँचे । घटना में अकरम पिता शौकीन उम्र 36 वर्ष निवासी कन्नौद घायल हो गए थे । डायल-112 एफआरव्ही के स्टाफ ने घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु शासकीय अस्पताल कन्नौद पहुँचाया,जहा घायल अकरम का उपचार चल रहा है ।