Type Here to Get Search Results !

घायलों को पुलिस की एफ आर व्ही ने पहुचाया अस्पताल




थाना कांटाफोड़ क्षेत्र में धन तलाव घाटी पर ट्रक के अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा जाने से घायल हुए व्यक्ति को डायल-112 एफआरव्ही ने पहुँचाया अस्पताल


 थाना कांटाफोड़ क्षेत्र में धन तलाव घाटी पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया,जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया । इस घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को दिनांक 12-12-2024 को प्राप्त हुई । सूचना मिलते ही कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 एफआरव्ही को तुरंत मौके पर भेजा गया । डायल-112 के स्टाफ सैनिक बाबूलाल देवड़ा और पायलट वीरेंद्र काकोड़िया ने घटनास्थल पर पहुँचे । घटना में अकरम पिता शौकीन उम्र 36 वर्ष निवासी कन्नौद घायल हो गए थे । डायल-112 एफआरव्ही के स्टाफ ने घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु शासकीय अस्पताल कन्नौद पहुँचाया,जहा घायल अकरम का उपचार चल रहा है ।