लोकेशन देवास
ब्यूरो राजेशपाठक
देवास-
दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने नई दिल्ली में सहकार से समृद्धि कार्यक्रम (प्रत्येक पंचायत में बहुउद्देशीय सहकारी समिति) में 10,000 नव गठित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS), डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ किया था।
कार्यक्रम में देवास जिले के कांजीपुरा पैक्स के सहायक सोसाइटी प्रबंधक सुरेश केवट और दूसरा देवास जिले के ही तिवड़िया पैक्स के सहायक सोसाइटी प्रबंधक हरिओम पंवार को माइक्रो एटीएम दिए गए। इन्हें ये सम्मान Rupay किसान क्रेडिड कार्ड और डोर स्टेप बैंकिंग सेवा को बढ़ावा देने के लिए दिया गया।
इनमें देवास जिले के सोसाइटी प्रबंधक सुरेश केवट के खिलाफ खातेगांव में खाद्य विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इधर, मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों मामले से पल्ला झाड़ रहे है, जिनका कहना है कि, उन्हें इस चयन की जानकारी नहीं।