हमारे द्वारा खिवनी वन्य प्राणी अभ्यारण्य में ईको पर्यटन समिति के माध्यम से आदीवासी समाज में उपयोग की जाने वाली मूलभूत संस्कृति, पहचान को संरक्षित और बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज एक छोटी सी पहल की है। उम्मीद करते हैं आप सभी सगाजनो के आशीर्वाद से हम आगे बढ़ सके।हमारी संस्कृति हमारी आत्मा हमारी निधि है,
हमें सदैव करना है इसका संरक्षण,
हमारी संस्कृति हमारी पहचान हैं ,
नैतिक मूल्यों का द्वार है ये हमारा जीवन।।
जोहार आदिवासियत
ट्राईबल कल्चर एंड आर्ट डिज़ाइनर
आदिवासी
खिवनी अभ्यारण इको फ्रेंडली समिति के द्वारा वहां के निवासियों के द्वारा कई प्रकार की वस्तुओं के साथ कई अन्य उत्पाद भी बनाये जा रहे हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं और वहाँ के लोगों की मदद कर सकते हैं
आपको आदिवासियों से जुड़ी कला व संस्कृति के कई आयटम मिल जाएंगे