Type Here to Get Search Results !

घर में घुसकर मारपीट और धमकाने वाली महिला को औद्योगिक पुलिस ने गिरफ्तार किया




आरोपी महिला पड़ोसी की छत के रास्ते फरियादी के घर में घुसी।

फरियादी द्वारा बचने के लिए कमरे का दरवाजा बंद करने पर आरोपी ने आत्महत्या की धमकी दी पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को कमरे से बाहर निकाला और गिरफ्तार किया ।


   दिनांक 02.12.2024 को फरियादी सिमरन सोनिया पिता मोहन अहिरवाल उम्र 24 वर्ष निवासी मकान नंबर 339 गंगानगर देवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई प्रवीण अहिरवाल के खिलाफ पिंकी सोलंकी निवासी शांतिनगर अमोना देवास ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है । घटना के दिन शाम को पिंकी फरियादी के घर के बाहर आई और गाली-गलौज करते हुए चिल्लाने लगी । उसने फरियादी से कमरे की चाबी मांगी । चाबी देने से मना करने पर उसने पत्थर उठाकर मारने का प्रयास किया । फरियादी ने खुद को बचाने के लिए घर के दरवाजे बंद कर लिए । इसके बाद पिंकी पड़ोसी के घर की छत से होते हुए फरियादी के घर में घुस गई । उसने दरवाजे को धक्का देकर फरियादी को नीचे गिरा दिया जिससे उसे चोटें आईं । घर में घुसकर पिंकी ने सामान तोड़फोड़ किया और छत पर बने कमरे में जाकर रस्सी से फांसी लगाने की धमकी देने लगी । आरोपी ने धमकाते हुए कहा "तेरे भाई को तो मैंने जेल भिजवा दिया,अब पूरे परिवार को फंसाऊंगी" । फरियादी की मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी । तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र मय फोर्स के मौके पर पहुंचे एवं आरोपी पिंकी को समझाइश देकर कमरे से बाहर निकाला । रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 1272/2024 धारा 296,115(2),351(3), 333 बीएनएस एवं वृद्धि धारा 331(6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत के द्वारा आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में आरोपी पिंकी सोलंकी पति सुरेंद्र उर्फ सूर्या सोलंकी उम्र 33 वर्ष निवासी शांतिनगर अमोना देवास को दिनांक 15.12.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

इस कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकान्त चौरसिया,सउनि नूरजहाँ खान,प्रआर विनोद,मआर मनीषा की सराहनीय भूमिका रही ।