Type Here to Get Search Results !

देवास जिले में तीन सहकारी संस्थाओं को परिसमापन में लाया गया

 देवास जिले में तीन सहकारी संस्थाओं को परिसमापन में लाया गया



सहकारी संस्थाओं के विरूद्ध दावे मय प्रमाण के 60 दिवस के अंदर प्रस्तुत करे


     देवास 26 दिसम्बर 2024/ परिसमापक एवं वरिष्‍ठ सहकारी निरीक्षक सहकारी संस्‍थाएं देवास श्री विनोद सरयाम ने बताया कि जिले में सपना स्‍वयं सहायता समूह महिला संस्‍था मर्यादित देवास, स्‍टील ट्यूब साख सहकारी संस्‍था मर्यादित देवास और श्री साई विनायक साख सहकारी संस्‍था मर्यादित देवास को परिसमापन में लाया गया है। मध्‍य प्रदेश सहकारी सोसायटी नियम के अंतर्गत उक्‍त सहकारी संस्थाओं के विरूद्ध दावों को 60 दिवस के अंदर मय प्रमाण के यदि कोई हो तो लिखित रूप से कार्यालय सहायक पंजीयक (अंकेक्षण) सहाकारी संस्‍थाऐं ए.बी. रोड देवास में कार्यालयीन दिवसों में दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकता है।