Type Here to Get Search Results !

देवास जिले के सोनकच्छ में पुलिस सहायक उपनिरीक्षक के साथ ढाबा संचालक द्वारा लोहे की राड से मारपीट की

 सहायक उपनिरीक्षक के साथ ढाबा संचालक द्वारा लोहे की राड से मारपीट की 




पुलिस ने ढाबा संचालक सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की 




सोनकच्छ ... पुलिस चेकिंग अभियान के तहत सोनकच्छ पुलिस द्वारा हाइवे पर स्थित ढाबों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान ढाबा संचालक द्वारा चेकिंग कर रहे सहायक उपनिरीक्षक के साथ गाली-गलौच कर मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। घायल सहायक उपनिरीक्षक जज सिंह अरोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मै थाना सोनकच्छ पर सउनि. के पद पर पदस्थ हूं। वरिष्ठ अधिकारीगण का आदेश मिला कि सोनकच्छ हाइवे पर कलाली एवं उसके आसपास चल रहे आहाते चेक करे एवं अवेध सामग्री मिलने पर कार्यवाही करे। इस पर मै अपने वाहन चालक अंकित सोलंकी के साथ रवाना होकर गंधर्वपुरी फाटा कलाली के आसपास होटल ढाबा एवं मंडी गेट के आसपास होटल ढाबा को चेक करते हुए बायपास पप्पु ढाबा के पास कलाली के सामने स्थित साईराज ढाबा पर चेक करने पहुंचा समय करीबन23.45 बजे की बात होगी ढाबा को चेक करते समय देखा कि ढाबे के अंदर एक लडका बैठकर खाना खा रहा था उसके सामने शराब का क्वाटर रखा था मेरे द्वारा पूछताछ करने पर ढाबा मालिक सुरेश बरगुंडा व उसका साथी सचिन, व राज बगानिया मुझसे बोले कि मादरचोद तु हमारे ढाबे मे कैसे चैक करने आ गया पहले भी पुलिस चैक करके गयी है क्या तुम लोग रोज चेक करोगे, मेरे द्वारा बोला गया कि ढाबे पर यदि अवेध गतिविधि होगी तो हम रोज चैक करेंगे मै चैक करने के लिये अंदर जाने लगा तो ये तीनो लोग मेरे को मां बहन की नंगी नंगी गालियां देकर बोले अभी तुझे बताते है व सुरेश बरगुंडा वही ढाबे के अंदर से सरिया निकालकर लेकर आया और मेरे साथ मारपीट करने लगा व अपने साथी सचिन व राज बगानिया से बोला कि पुलिस वाले बहुत मां चुदा रहे है आज सरदार को बता दो फिर कोई पुलिस वाला इधर नही आयेगा व तीनो लोग मेरे साथ नंगी नंगी गालिया देकर मारपीट करने लगे और सचिन ने मेरी पगडी खींचकर जमीन पर गिरा दी व मुझे भी तीनो ने नीचे जमीन पर पटक दिया और सचिन ने दुकान मे रखी कांच की बरनी उठाकर मेरे ऊपर मारी मै बचा तो बरनी फूट गयी फिर मुझे ये लोग लात घूंसो से व लोहे के सरिये से बुरी तरह से मारपीट करने लगे तो मेरा ड्रायवर अंकित सोलंकी बीचबचाव करने आया तो उसे भी ये लोग मारने दोडे तो वह डरकर भाग गया, मेने अपने फोन से थाने पर सूचना करना चाहा तो मेरे साथ झूमाझटकी कर मोबाईल गिराकर तोड दिया तो मेने थाने पर वायरलेस सेट से सूचना करी तो ये लोग बोले कि आईंदाहमारे ढाबे पर आया तो जान से खत्म कर देंगे तभी सूचना पर मोके पर गश्त मे लगे पुलिस के अधिकारी उनि. आर. के. शर्मा, आर. सुनिल चालक लखन के आने पर थाने पर आया हूं मेरे दोनो पैर मे एवं पीठ मे चेहरे पर मारपीट मे चोंटे आयी है इन लोगो ने मुझे शासकीय कार्य करने से रोककर शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाकर मेरे साथ मारपीट कर जान से मारने की धोंस दी है। पुलिस ने ढाबा संचालक सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की।