Type Here to Get Search Results !

Dial 100 पर शराब के नशे में झूठी लूट की सूचना देने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक



   थाना सोनकच्छ क्षेत्र के घटिया भाना फाटा के पास श्याम अस्पताल के पास एक व्यक्ति द्वारा 100 डायल पर सूचना दी गई। कॉलर रवि उर्फ मुकेश दायमा निवासी ग्राम घुषट थाना हाटपीपल्‍या ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसे मारपीट कर ₹1,50,000 और बाइक लूट ली। उक्‍त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्‍छ श्रीमती दीपा माण्‍डवे के निर्देशन 100 डायल कंट्रोल को सूचना मिलते ही तत्‍काल थाना प्रभारी सोनकच्छ श्री श्‍यामचन्‍द्र शर्मा उप निरीक्षक आर.के.शर्मा,प्रधान आरक्षक शांतिलाल भगोरा,आरक्षक लक्ष्मण और सुधीर तथा FRV-6 के साथ घटनास्थल पहुचे एवं घटनास्‍थल का सुक्ष्‍मता से निरीक्षण किया गया । विवेचना के दौरान पाया गया कि कॉलर रवि अपने दोस्तों राहुल बंजारा और पवन बंजारा निवासी घुषट थाना हाटपीपल्‍या के साथ शराब का सेवन कर रहा था। नशे की हालत में ₹100 के लेन-देन को लेकर तीनों के बीच झगड़ा हुआ। इस झगड़े के कारण कॉलर ने झूठी लूट की सूचना देकर 100 डायल को गुमराह करने वाले कॉलर रवि के विरूद्व झूठी सूचना देने पर थाना सोनकच्‍छ पर सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 170,135(3),126 के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया गया ।