Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सीएसआर फण्ड से स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किये 14 रेडिएन्ट वामर और 11 फोटोथेरपी मशीन का किया शुभारम्भ

 कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सीएसआर फण्ड से स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किये 14 रेडिएन्ट वामर और 11 फोटोथेरपी मशीन का किया शुभारम्भ 






कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के प्रयासो से गेल गैस लिमिटेड द्वारा 18 लाख 18 हजार अधिक रूपये से 14 रेडिएंट वामर और 11 फोटोथेरपी मशीन स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की

       कलेक्टर श्री ऋषव  गुप्ता ने मंगलवार को जिला स्तर पर नर्सिंग कालेज में गेल गैस लिमिटेड द्वारा सीएसआर मद से प्रदाय  रेडियन्टवामर और फोटोथेरपी मशीनो  फीता काट कर मशीन का शुभारम्भ किया 

इस अवसर पर सीटी एसडीएम श्री अभिषेक शर्मा, प्रभारी सीएमएचओ डाॅ. सुनिल तिवारी,सिविल सर्जन डाॅ बसंत सारस्वत, आरएमओ डाॅ अजय पटेल, डाॅ वैशाली निगम, सीएसआर हेड श्री राजेन्द्र सक्सेना, गेल गैस प्रा.लि. से श्री रजनीश कमुार गोयल डीजीएम श्री प्रशांत मिश्रा वरि.अभियंता प्राचार्य नर्सिंग कालेज प्रो.निहारिका सिंह, जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर ,डीसीएम श्री ओमप्रकाश मालवीय, सहित नर्सिंग कालेज का स्टाॅफ और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे ।


       कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि नवजात शिशुओं के शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए इनक्यूबेटर और रेडिएंट वार्मर का उपयोग किया जाता है। रेडियंट वार्मर एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण है जिसका उपयोग नवजात शिशुओं की देखभाल में नवजात शिशुओं के लिए नियंत्रित ताप स्रोत प्रदान करने के लिए किया जाता है, जिला चिकित्सालय के एस.एन.सी.यू, नर्सिंग कालेज सहित जिले के प्रसव केन्द्र जिसमें उदयनगर, अमलाताज, पुंजापुरा, करनावद, बरोठा, डबलचोकी,सन्नोड, हरणगांव, अजनास, भौरासा, पीपलरावा, सोनकच्छ, सतवास, बाईजगवाडा, चौबाराधीरा, टोंकखुर्द, मेें सीएसआर मद से मशीने उपलब्ध करवायी गयी llनवजात कि देखभाल के लिए ये मशाीन बहुत उपयोगी है l इसका उचित प्रबधन और उपचार के लिए उपयोग किया जावें साथ ही निर्देश दिये कि पुर्व में जिन संस्थाओं में रेडियन्ट वामर और फोटोथेरपी मशीने लगी वह भी क्रियाशील रहें नवजात कि समय पर उचित देखभाल हो आगामी दिनो में सीएसआर के माध्यम से जहा जरूरत होगी व्यवस्था कि जावेगी गेल गैस के डीजीएम श्री गोयल और अभियंता श्री मिश्रा को इस कार्य के लिए प्रसंशा की आगामी दिनो में नर्सिंग कालेज में 100 पोधे भी गेल गैस प्रायवेट लिमिटेड के द्वारा लगाये जावेंगे।


  प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनिल तिवारी ने बताया कि ने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के प्रयासो से जिले के आम नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा निरन्तर मिले इसके लिए सीएसआर फण्ड के माध्यम से जिला चिकित्सालय सहित जिले कि अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में अत्याधुनिक तकनीकी युक्त मशीनो की सुविधाएॅ बढाई जा रही है  इसी के तहत गेल गैस लिमिटेड के माध्यम से सीएसआर फण्ड से 14 रेडियन्ट वामर और 11 फोटोथेरपी मशीने जिनकी किमत 18 लाख 18 हजार 046 रूपये है ये मशीन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी गयी ।