विकास नगर चौराहे पर देवी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले आदतन अपराधी को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मात्र 2 घंटे में किया गिरफ्तार
31.12.2024 को फरियादी ममता पति हरीश परिहार निवासी ईश्वर नगर देवास ने पुलिस को सूचना दी कि विकास नगर चौराहा स्थित माताजी की मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जगह से हटाकर साइड में फेंक दिया जिससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं है । रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 1342/2024 धारा 298 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा निर्देशित किया गया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित की गई । टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये व घटनास्थल और आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज और गार्डनों के कैमरों की जांच की गई जिससे एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ। उक्त व्यक्ति से घटना के बारे मे पुछताछ की गई जिसने बताया कि वह रात में स्वास्तिक गार्डन में शादी में शामिल होने आया था। शराब के नशे में गार्डन का गेट बंद होने पर गुस्से में उसने विकास नगर चौराहे पर माताजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था । जांच में पाया गया कि आरोपी राधेश्याम रंगवाल पिता भागीरथ रंगवाल उम्र 45 वर्ष निवासी साजोद जिला शाजापुर हाल निवासी रामचंद्र नगर देवास के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं । पुलिस टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को मात्र 02 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । उक्त कार्य में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया,उनि विजय सोनी,गोविंद बड़ोलिया,सर्जन सिंह मीणा,प्रआर घनश्याम,सुरेश धाकड़,शैलेन्द्र राणा,आर अजय एवं लक्ष्मीकांत की सराहनीय भूमिका रही।