देवास जिला परिवहन अधिकारी देवास श्रीमती जया वसावा ने बताया कि “मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान” के अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालय बागली में परिवहन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के निःशुल्क ड्राइविंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से महाविद्यालय में अध्ययनरत 68 छात्र-छात्राओं का निःशुल्क ड्राईविंग लायसेंस बनाये गये।
शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात संकेतों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। ड्राइविंग लायसेंस के महत्व एवं इसकी आवश्यकता की विस्तांर से जानकारी दी और छात्राओं को ड्राइविंग लायसेंस के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने की उपयोगिता बताई गई। शिविर में लायसेंस बनाये जाने हेतु छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। शिविर में परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुरक्षित यातायात के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिवहन विभाग का स्टॉफ एवं महाविद्यालय के स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।