लोकेशन देवास
ब्यूरो राजेश पाठक
सूत्रों के मुताबिक किसी लवी सिंधी को लक्ष्मण शर्मा और छोटू कहार ने पेमेंट दिया था, जो लौटा नहीं रहा था। पैसे लौटने को लेकर दबाव डाला तो बैठक के दौरान झगड़ा हुआ।शायद आज या कल में छोटू के मकान की बैंक से नीलामी होना थी। इसलिए वह अपने दिए पैसे को वापस लेकर मकान बचाना चाह रहा था। 30 वर्षीय युवक छोटू कहार को आरोपियों के द्वारा बुलाया गया था और सभी आरोपियों ने मृतक के साथ अनहोनी करना तय कर लिया था मृतक को पहले उसके पश्चात सभी आरोपियों के द्वारा हमला किया गया मृतक अपनी जान बचाने हेतु दौड़कर अपनी जान बचाने के लिए सामने की दुकान की और दौड़ा वहां गिर गया और आरोपी वहां से भाग निकले घटनास्थल के समीप लगे हुए सभी सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर रही है और पुलिस की कई टीम अपराधियों की धर पकड़ हेतु विभिन्न स्थानों की ओर रवाना की गई है