Type Here to Get Search Results !

देवास के विकास नगर स्तिथ खुनी ब्रिज ने फिर ली युवक की जान


 देवास विकास नगर ब्रिज से एक्टिवा बाइक से इंदौर से देवास की ओर आ रहे थे तभी अज्ञात कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी जिससे 2 लोग गंभीर घायल हो गए  घायलों को 108 की मदद से देवास जिला अस्पताल लाया गया  

जहां जिला अस्पताल ड्यूटी डॉक्टर राहुल गहलोत ने 

ऋषव पटेल निवासी नाहर दरवाजा चौराहा उम्र 30 की मृत घोषित किया वहीं कमलेश पटेल उम्र 45 निवासी तुकोगंज रोड बड़ा बाजार नामक गंभीर घायल हे जिनका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में जारी है सूचना मिलने पर  सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुजर भी जिला अस्पताल पहुंचे वहीं ब्रिज देर रात पहुंचे महापौर सभापति भी विकास नगर ब्रिज पर पहुंचे  वहीं भाजपा नेता सुमेर सिंह दरबार भी  देर रात विकास नगर ब्रिज पर पहुंचे और बैरिकेड लगाकर ब्रिज को बंद कर दिया जानकारी देते हुए बताया कि आए दिन यहां पर बड़े-बड़े हादसे होते हैं कई लोगों के यहां पर मौत हो चुकी है जिला प्रशासन को यहां पर या तो वनवे कर देना चाहिए या तो फिर रोड पर डिवाइडर व जाली लगाना चाहिए जिससे आए दिन होने वाले हादसों में कमी आए आपको बता दे पिछले वर्षों ही बने इस ब्रिज का विरोध देवास की जनता ने काफी किया देवास कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी ने ब्रिज का नाम जबरन ब्रिज रखा था आपको बता दे आए दिन यहां पर हादसे होते हैं कई लोग अपनी जान गवा बैठे हैं जिला प्रशासन को अब इस और ध्यान देना चाहिए 


दुर्घटना होने के बाद सभापति रवि जैन ओर देवास ट्राफीक टी आई पवन बागड़ी भी पहुंचे ओर ब्रिज पर बेरीकेड लगा कर बंद किया गया 

देवास को ऐसे अनियंत्रित विकास कि कोई भी आवश्यकता नहीं है जिससे लोगो किया जान जाती रहे 

देवास किया महापौर भी पहुंची घटना किया सुचना मिलने पर घटनास्थल पर