वैसे भी देवास नगर पालिका निगम जो भी करे वह कम है यहाँ पर सिर्फ अपने ही हितों को साध रहे हैं देवास नगर पालिका निगम के 45 पार्षदों सहित महापौर भी लगता है कि उन्हें देवास के नागरिकों ने नही चुन कर भेज है इसीलिये वे केवल उन्हीं कार्यो को फोकस कर रहे हैं जिनसे उन्हें फायदा होता है
गौरतलब है कि पिछले वर्ष देवी प्रतिमा विसर्जन जुलूस व देवास सरकार खेड़ापति मंदिर की प्रभात फेरी को शहर के गन्दे पानी से निकलना पड़ा था और अब देवास शहर के उज्जैन रोड स्थित नालो का गंदा पानी रोड पर बह रहा है लोग नगर पालिका निगम के अधिकारियों सहित अपने चुने हुवे प्रतिनिधियो को कोसते हुवे निकल रहे हैं
नगर पालिका निगम ने एक बहुत ही अच्छा मौका गवां दिया जब शहर में प्रभात फेरी वाला मामला सामने आया था तो नगर पालिका निगम देवास शहर में रियासत कालीन बने हुए नालो व नलियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम कर सकता था लेकिन वह अपनी राजनीतिक मंशा के चलते कोई कठोर कार्यवाही नही कर सका
केवल एक ही महापौर के समय देवास शहर के तहसील चौराहे को चौड़ा किया गया था और उसके बाद किसी भी महापौर ने इस ओर ध्यान नहीं दिया
देवास शहर एक पुराना रियासत कालीन शहर है उस दौर के बने हुए नालो व नालियों को ही यदि नगर पालिका निगम उन पर किये हुए अतिक्रमण को हटाने का काम कर ले तो देवास शहर में ऐसी स्तिथि का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन नगर पालिका निगम के जनप्रतिनिधि ध्यान ही नही दे रहे हैं सारी व्यवस्था अब ठेकेदार को सौप दी गई हैं