Type Here to Get Search Results !

प्रमुख सचिव पीएचई श्री पी नरहरि ने जिले के ग्राम कुमारीयाराव में जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण किया

 प्रमुख सचिव पीएचई श्री पी नरहरि ने जिले के ग्राम कुमारीयाराव में जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण किया








जलकर की राशि का भुगतान नही करने वालों को कनेक्‍शन काटने के संबंध में नोटिस जारी करें




जल जल योजना के संचालन एवं संधारण को मजबूत करने लिये पेयजल समिति के साथ विभाग के अधिकारीयों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन करें




        देवास 18 जनवरी 2025/ जल जीवन मिशन की समीक्षा एवं निरीक्षण करने के उद्देश्‍य  से प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पी. नरहरि एवं प्रमुख अभियंता लो.स्वा.यां.विभाग भोपाल श्री के.के. सोनगरीया द्वारा जिले के सोनकच्छ ब्लांक के ग्राम कुमारीया राव (आदर्श नलजल योजना ग्राम) की नलजल योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम की पेयजल समिति सदस्य, संरपंच, ग्राम सचिव, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन तथा जलकर सग्रहण में सलग्न स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के साथ जलकर सग्रहण एवं पेयजल समिति के सदस्यों के साथ योजना संचालन के संबंध में तथा पानी की जॉच के संबंधी विभिन्न विषयों पर महिलाओं के साथ चर्चा की तथा योजना का निरीक्षण किया गया।


        प्रमुख सचिव श्री पी. नरहरि ने जलकर सग्रहण के संबंध में कहा कि ग्राम में जो नागरिक जलकर नहीं दे रहे है। ऐसे लोगो की सूची ग्राम पंचायत की दिवार पर चस्पा करें। जिन्होंने योजना हस्तांतरण से लेकर आज तक जलकर की राशि का भुगतान नहीं किया है। यदि वे 31 मार्च तक जलकर की राशि का भुगतान नही कर करते है तो उनका कनेक्‍शन काटने के संबंध में नोटिस जारी करें। योजना के संचालन एवं संधारण को ओर मजबूत करने लिये पंचायत स्तर पेयजल समिति के साथ विभाग के अधिकारीयों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन करें। साथ ही समुदाय के साथ अलग-अलग मोहल्लावार बैठक का आयोजन विशेषकर महिलाओं के साथ बैठकों में समुदाय के साथ समझाने की कोशिश करना है, क्योकि पानी की कमी का दर्द सबसे ज्यादा महिलाओं ने सहा है इसके लिये एक व्यवस्था बनाकर कार्य करने की आवश्‍यकता है।


        बैठक में प्रमुख अभियंता ने चर्चा के दौरान बताया कि आपके ग्राम के लिये सरकार ने एक बडी लागत से नलजल योजना संचालित की है, इस योजना को कम से कम 25 से 30 साल तक चलानी है तथा माता बहनों की स्थिति भी सुधारनी है। अब योजना संचालन की जिम्मेदारी विभाग, सरकार के साथ-साथ ग्रामवासियों की भी है। 


        साथ ही पेयजल गुणवत्ता के संबंध में बात करते हुये बताया कि सभी ग्रामवासीयों को पता होना चाहिये कि हम जो पानी पी रहे है वो अच्छा या पिने योग्य है या नही\यदि नही है तो उसका उपचार किया जावेगा। इसके लिये एफटीके से जल परीक्षण सीखाया जाना है तथा अधिक से अधिक लोगो को पानी की जांच के बारे में जागरूक करना है।


        बैठक में सोनकच्छ जनपद के कार्यपालन अधिकारी श्री चरत शिवहरे ने बताया कि पहले ग्राम की समिति के माध्यम से जलकर वसुली का कार्य करते थे तो अधिकतम 10 से 15 प्रतिशत ही जलकर वसुल कर पाते थे अब जब से हमने समूह की महिलाओं को जोडा तो अब बेहतर कार्य हो रहा है। अब जल कर का संग्रहण बड़ रहा है तथा महिलायें अब अधिकारीयों के बीच अपनी बात को रख रही है तथा ग्राम में भी एक अलग प्रभाव देखने को मिल रहा है।


        बैठक के उपरांत प्रमुख सचिव, प्रमुख अभियंता तथा समस्त अधिकारीयों द्वारा ग्राम में भ्रमण कर लोगों से योजना के संबध में जानकारी ली तथा योजना संचालन का अवलोकन किया गया।


        निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता इंदौर श्री विजय सोलंकी, अधीक्षण यंत्री उज्जैन मंडल श्री राजीव खुराना, कार्यपालन यंत्री श्री अमीत सिंह, श्री विजय रावत,सहायक यंत्री श्री नवनीत मीना, उपयंत्रीगण, जिला समन्वयक, ब्लांक समन्वयक जिला फेसीलिटेटर पायलट परियोजना एवं ग्राम फेसीलिटेटर तथा पी.एम.यू. स्टॉफ उपस्थित था।