Type Here to Get Search Results !

मोटर सायकिल चालक ओर कार चालक सावधान हो जायेगा आपका चालान

 जी हाँ अब देश व प्रदेश मे भी आपकी जानकारी के बिना नियमों का उल्लंघन करने पर आपका चालान कट जायेगा ओर आपको पता नहीं चलेगा 

ये बात सही है देश के साथ प्रदेश के जिलों मे मौजूद यातायात पुलिस के द्वारा यह पद्धति अपना ली गयीं है लेकिन जनता है क़ी समझती ही नहीं

ज़ब देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का चालान मुंबई मे कट सकता है तो आप किस जगह पर हो साथ ही अभिनेता मिर्जापुर फेम पंकज त्रिपाठी को भी ओवर स्पीड मे दो हजार रूपये का चालान भरना पड़ा यह घटना जिस समय हुईं थी तब वह गाड़ी मे नहीं थे लेकिन गाड़ी उनके नाम पर होने से चालान उनके नाम पर आया था 

वैसे भी जनता है क़ी मानती नहीं पहले यातायात पुलिस चौराहो पर खडे होकर नियमों के विरुद्ध वाहन चालकों का चालान काटती थी जिसमे उन पर कई आरोप लगते थे 

लेकिन अब सभी यातायात पुलिस को शासन के द्वारा पेमेंट मशीनों से लेस कर दिया गया है जिससे यातायात पुलिस को भी काफ़ी सुविधा हो गयीं है

जैसे किसी को भी रोके जाने पर वह सत्ताधारी नेता से जुड़े होने का दबाव बनाता था या किसी भैया से बात करवाता था साथ ही नेताओं कई नहीं सुनी जाने पर कई बार निचले स्तर के कर्मचारियों को वहाँ से हटा कर कही ओर भेज दिया जाता था जिससे पुलिस कर्मचारियों का मनोबल गिरता था साथ ही पैसे होने के बाद भी व्यक्ति झूठ बोलकर बचने का प्रयास करता था 

अब ऐसा नहीं होता है सीधे चालान गाड़ी मालिक के नाम पर सीधे आपके घर पहुंच रहा है